Ticker

6/recent/ticker-posts

जिस व्यक्ति ने एक आदमी की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत को बचाया-डॉ असलम प्राचार्य

 जिस व्यक्ति ने एक आदमी की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत को बचाया-डॉ असलम 

आज भी रक्त का कोई धर्म,जाति या विकल्प नहीं -आचार्य महामंडलेश्वर सन्त कमल किशोर 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने से ना केवल राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के ग्राफ में वृद्धि हुई बल्कि सनातन धर्मी यानि इस्लामिक गुणो में वृद्धि हुई।

आज जनाब अल्लामा तारिक रामपुर वालों द्वारा संचालित संस्था वर्क के सदस्यों ने परवाना विहार के आर प्लाजा के सामने  आयास आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में अधिकतर मुस्लिम नौजवानों ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की डॉक्टर विजय लक्ष्मी तनेजा एम बी बी एस, एम डी पैथोलॉजिस्ट के नेतृत्व में इन करुणामयी लोगो का रक्त लिया गया सभी रक्त दान कर्ताओं में एक आध्यात्मिक उत्साह भरा हुआ था।कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य कमल किशोर जी महामंडलेश्वर ने किया श्री सुरेश रिझावन ने अपना भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम में रक्त दान करने वाले युवक और युवती को मुख्य अतिथि डॉ असलम प्राचार्य, नेशनल मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर के हस्ताक्षर से अलंकृत प्रमाण पत्र दिए गए। डॉ असलम ने कहा कि रक्त दान कुरान की इस आयत के मुताबिक एक बहुत बड़ा सोशल योगदान है आयत में साफ तौर से अल्लाह ने कहा है कि जिस व्यक्ति ने एक आदमी की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत को बचाया, वैसे भी ईश्वर को बेहतरीन अखलाक और करुणा का प्रदर्शन करने वाले इंसानों को ईश्वर स्वयं  पसंद करता है। कार्यक्रम में जरूरत मंदो को  व्हील चेयर्स भी दी गई। आज के रक्त दान करने वाले महान व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है:_श्री नदीम अहमद, श्री मो.  नौशाद,  श्री अदील फारूक, श्री काशिफ हुसैन, श्री आबिद हसन, श्री शफ़त अज़ीम, श्री मोहम्मद जावेद, श्री सुमित सैनी, श्री उवैस, श्री सुफ़ियान, श्री मेहताब अहमद, श्री असद, श्री मोहम्मद आलम (सिविल डिफेंस), श्री सचिन, श्री मोहम्मद ताहिद, श्री सत्यम, सुश्री अंतर प्रीत, श्री दीपक कश्यप, श्री सुधीर, श्री राहील, श्री विवेक जाधव, श्री दयानंद वर्मा, श्री मनीष जैन स्वेच्छा से रक्तदान किया। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Sant kamal kishore ने कहा…
बहुत-बहुत मानवता से परिपूर्ण कार्य. साधुवाद.
बढ़ती लोकप्रियता से घबराएं लोग कर रहे है अर्नगल बयानबाजी, पहले अपने गिरेबान में झांके समाज के गद्दार-गौतम प्रधान