Ticker

6/recent/ticker-posts

मई के अंत तक नाला सफाई अभियान पूरा करें-नगरायुक्त

मई के अंत तक नाला सफाई अभियान पूरा करें-नगरायुक्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- शहर को जलभराव से बचाव की दृष्टि से निगम द्वारा चलाये जा रहे नाला सफाई अभियान का नगरायुक्त संजय चौहान ने मंगलवार दोपहर निरीक्षण किया और मई तक नाला सफाई कार्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव की स्थिति में राहत के लिए क्यूआरटी (क्विक रेसपोंस टीमें) गठित करने के भी आदेश दिए। 

नगरायुक्त संजय चौहान ने आज दोपहर क्रेगी नाला, खत्ताखेड़ी नाला, पुल खुमरान से बेहट रोड नाला सहित अनेक नालों की नगर निगम द्वारा करायी जा रही सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नालों की सफाई केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि इस उद्देश्य से की जाए कि वर्षाकाल में शहर में जलभराव न होने पाए। उन्होंने मई के अंत तक नाला सफाई अभियान पूरा करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने पंद्रहवे वित्त से कम से कम दो फासिंग मशीन खरीदने का भी सुझाव दिया जिनसे बडे़ नालों की सफाई के अलावा गलियों के नालों की भी सफाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जेसीबी या पोकलेन से शिल्ट तो बाहर निकल आती है लेकिन पानी पर तैरता कचरा नहीं निकल पाता। इसके अतिरिक्त नगरायुक्त ने क्यूआरटी (क्विक रेसपोंस टीम) गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चार-चार कर्मचारियों की तीन टीम बनायी जाएं, सभी कर्मचारियों को जूते-दस्ताने सहित नाला सफाई के उपकरणों से लैस रखा जाए। ताकि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति में इन टीमों को तुरंत भेजकर वहां लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने इन टीमों का प्रभारी एक सफाई निरीक्षक को बनाने और जलभराव की स्थिति में कॉल करने के लिए कन्ट्रोल रुम का एक नंबर जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी,नगर स्वास्थय अधिकारी रमेश चंद गुप्ता, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व सफाई निरीक्षक मनोज आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बढ़ती लोकप्रियता से घबराएं लोग कर रहे है अर्नगल बयानबाजी, पहले अपने गिरेबान में झांके समाज के गद्दार-गौतम प्रधान