जैन समाज ने लगाया चिकित्सा कैंप
देश के जाने माने डाक्टर ने 200, मरीजों का किया परीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विद्या ग्रेस फाउंडेशन एवं श्री दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हड्डी, नेत्र, दांत एवं सामान्य चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा 200 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया, परीक्षणोपरांत सभी को औषधि प्रदत्त की गयी।
इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांत "जियो और जीनो दो" के अनुरूप जैन समाज सहारनपुर द्वारा इस निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि महंगे इलाज,प्राय: सामान्य व्यक्ति की पहुंच से दूर हैं,की सुविधा सभी को धर्म,जाति,संप्रदाय के विभेद से ऊपर उठकर प्राप्त हो सके,सभी आरोग्यता को प्राप्त कर समाज,देश के उत्थान में अपना सर्वांगीण योगदान कर सकें,सदी के साक्षात भगवान स्वरूप संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं एवं उनके आज्ञानुवर्ती शिष्य श्री वीर सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से उ.प्र. में लगने वाला यह पहला शिविर है, जैन समाज प्राचीन काल से ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं धर्म के प्रसार प्रचार में अग्रणी रहा है,देश के लगभग सभी नगरों में जैन समाज के भामाशाहों द्वारा कॉलेज,हॉस्पिटल,धर्मशाला एवं मंदिरो को निर्माण कर अपने धन का सदुपयोग किया गया है। शिविर के सह आयोजक विद्या ग्रेश फाउंडेशन के ट्रस्टी अंशुल जैन ने ट्रस्ट के उद्देश्यों के पर प्रकाश डालते बताया की उच्च शिक्षा एवं असाध्य रोगों के उपचार के लिए ट्रस्ट यथाशक्ति सभी जरूरतमंद की मदद कर रहा है, धर्म के क्षेत्र में जो संयम धारण कर, गृह त्याग कर, साधना में संलग्न है, उनके आहार आवास इत्यादि हेतु भी पर्याप्त व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जा रही है,ट्रस्ट द्वारा प्राप्त सहायता से हजारों विद्यार्थी एमबीबीएस,इंजीनियरिंग,एम.बी.ए, सी.ए एवं अन्य उच्च पाठ्यक्रम में देश के सुविख्यात विश्वविद्यालयो में अध्ययन कर रहे हैं, सैकड़ो रोगियों का उच्च चिकित्सा संस्थानो में उपचार कराया जा चुका है। मानव कल्याण के इस प्रशंसनीय चिकित्सा शिविर में जैन बाग के चौधरी अनुज जैन,उप चौ.संदीप जैन,सीए अनिल जैन,संजीव जैन महामंत्री,संजय जैन,मनोज जैन,मुकेश जैन,नीरज जैन नितिन जैन,अजय जैन, प्रदीप जैन, संजय जैन,PWD, दीपक जैन,अनिल जैन एडवोकेट,अभिषेक जैन, विपिन जैन ,प्रीति जैन,मीतूल जैन,शिल्पा जैन, पायल जैन, सरिता जैन,संगीता जैन नेहल जैन इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।

0 टिप्पणियाँ