कपूरगढ़ में धूमधाम से स्थापित की संतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा
सतगुरू रविदास जी ने समानता का संदेश देकर किया मानव का कल्याण-जयराम गौतम
अधविश्वास, मृत्युभोज व नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहे समाज-एसडी गौतम
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि दुनियां में समानता का संदेश देकर मानव कल्याण करने वाले संतो के सिर के ताज संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा स्थापित करना बड़े सौभाग्य की बात है। क्योंकि गुरुजी के विचार सदियों तक मार्गदर्शन देते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि पत्रकार एसडी गौतम ने अंधविश्वास, पाखंडवाद व मृत्यु भोज तथा नशे जैसी कुरीतियों को छोड़कर शिक्षित होकर देशहित में सहयोग करने की बात कही। आश्रम प्रबंधक महात्मा संजय दास ने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए सभी से गुरुजी के मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम से पूर्व आदमपुर से शुरू हुई शोभायात्रा शिकारपुर, जीतपुर, गढ़ी से होते हुए कपूरगढ़ स्थित आश्रम में जाकर धूमधाम से संपन्न हुई। जिसमे अनुयाईयो ने जयकारो से क्षेत्र को भक्तिमय बनाए रखा। बैंगलोर से पहुंची प्रोफेसर तनुजा सिंह पालीवाल ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस दौरान महात्मा सुरेंद्र दास, महात्मा मांगेदास, महात्मा लखमी दास, महात्मा धनवंती दास, ग्राम प्रधान कलीराम, बलजोर सिंह, सक्षम गौतम, विनोद कुमार, सुशील कुमार, प्रवीन कुमार, आदित्य कुमार, सुरेशपाल, मदनसिंह, अनिल कुमार, सोमपाल, रोहित कुमार, राजपाल, किरणपाल, पप्पू, प्रिंस प्रधान, अमित कुमार, सोनू कुमार, विशाल कुमार, इलू बर्मन, शुभम मनोहरपुर, प्रीतम, पप्पन, डॉ० दिनेश बालियान, रेखा, निशा, गीता व सरिता समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ