मंत्री प्रतिनिधि कॄष्णचन्द सैनी व पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने ईदगाह बाईपास रोड पर किया भारत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-राज्यमंत्री जसवंत सैनी के प्रतिनिधि कृष्णचन्द सैनी व पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए कहा कि चिकिस्तकों का अच्छा व्यवहार और अच्छा उपचार रोगियों के स्वस्थ होने के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।
ईदगाह बाईपास रोड पर भारत हॉस्पिटल का उद्घाटन राज्यमंत्री जसवंत सैनी के प्रतिनिधि, भाई कृष्णचन्द सैनी व पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौधरी के प्रतिनिधि ,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सक का व्यवहार और अच्छा उपचार रोगी के स्वस्थ होने के लिए महत्त्वपूर्ण है।यह प्रयास किया जाना चाहिए कि रोगी को कम क़ीमत पर अच्छी उपचार मिले।स्थानीय स्तर पर यदि बेहतर ईलाज मिले तो मरीज़ दूर जाने से बच सकते हैं।हॉस्पिटल प्रबंधक नियाज़ अहमद ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि बहुत कम क़ीमत पर अच्छा ईलाज किया जाए।हम अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।उन्होंने बताया कि डॉ निहारिका शर्मा, डॉ सरफ़राज़ और डॉ फरहीन अपनी पूरी योग्यता से कार्य करेंगी।इस दौरान पूर्व विधायक महीपाल माजरा,राज सिंह माजरा,चौधरी इस्तेखार, आस मोहम्मद सैफ़ी,शाहनवाज़ सैफ़ी,डॉ अजय सैनी, डॉ तैमूर हसन,आदिल चौधरी, तारिफ़ चौधरी, डॉ मुंतियाज़,हाजी मंसूर क़ुरैशी, इकराम क़ुरैशी, अमीर आलम क़ुरैशी,डॉ वसीम चौधरी,बसंत सैनी आदि काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ