Ticker

6/recent/ticker-posts

जांच सभी के नामांकन पत्र मिले सही, 11 पदों के लिए 23 उम्मीदवार

जांच सभी के नामांकन पत्र मिले सही, 11 पदों के लिए 23 उम्मीदवार

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव का 16 जनवरी को होगा मतदान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन  के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच की गई जो सभी सही पाए गए अब  11 पदों के लिए 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और 16 जनवरी को मतदान किया जाएगा

आज दीवानी न्यायालय के बार संघ के कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच की गई जो सभी सही पाए गए। अब 16 जनवरी को मतदान के पश्चात सभी उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियो में बंद हो जाएगा। बीएसपी गुट के उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर राहुल त्यागी, वरिष्ठ उपाध्याय पद भोपाल सिंह पुंडीर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सौरभ जैन महासचिव पद पर सत्येंद्र वर्मा सहसचिव पद पर सचिन सैनी अनीता रानी कोषाध्यक्ष पद पर यशपाल सिंह सीनियर  गवर्निग  काँसिल पद पर मंजर काजमी रवि दत्त शर्मा जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर फोजिया फरहत बिट्टू सहगल ने चुनाव मैदान में है। प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन के उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर रवीश कुमार महेश्वरी , वरिष्ठ उपाध्याय पद रेखा रानी पुंडीर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बाबूराम महासचिव पद पर पालम राणा सहसचिव पद पर श्रीमती प्रवेश फैसल कोषाध्यक्ष पद पर गौरव दीक्षित सीनियर  गवर्निग  काँसिल पद पर समय सिंह दिलीप सेठ जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर अंकित चौधरी नैन कुमार उम्मीदवार है।इनके अलावा सहसचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मेहनत लाई रंग : राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता सहारनपुर के खिलाड़ियो ने जीते तीन पदक