Ticker

6/recent/ticker-posts

अजय कुमार बिरला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इमरान मसूद सांसद को सौंपा ज्ञापन

अजय कुमार बिरला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इमरान मसूद सांसद को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अजय कुमार बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल काजी इमरान मसूद सांसद लोकसभा सहारनपुर को मिला प्रतिनिधिमंडल ने वाल्मीकि समाज की समस्यायों को लोकसभा में उठाने के लिए ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि भारतीय संस्कृति के पितामह भगवान वाल्मीकि जी के पावन परकटोतसव (जयंती पर्व) पर पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए!पूरे भारतवर्ष में पंजाब राज्य की तरह पृथक आरक्षण 12.5 % प्रतिशत वाल्मीकि समाज को आरक्षण लागू किया जाये! पूरे भारतवर्ष में साफ सफाई के कार्य को तकनीकी घोषित किया जाए एवं ठेकेदारी प्रथा पूर्णतया बन्द किया जाए! भारत में शिक्षा का स्तर एक समान किया जाये, सरकारी स्कूलों में प्राइमरी क्लास से ही अंग्रेजी भाषा का पाठ्यक्रम लागू किया जाए और वन नेशन वन एजूकेशन पालिशी लागू की जाएं! भारतीय संस्कृति के पितामह भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएं! यदि कोई भी सफाई कर्मचारी गटर में एवं अन्य जगह कार्य करते वक्त जहरीली गैस एवं दम घुटने से मृत्यु हो जाती है तो मृतक आश्रित परिवार को कम से कम 1करोड रुपए मुआवजा एवं बच्चे या पत्नी को शिक्षा के आधार पर नौकरी दी जाएं,!ज्ञापन देने वालों में जुगुनू वाल्मीकि मंडल कोषाध्यक्ष भावाधस, गौरव चौहान जिला अध्यक्ष सहारनपुर भावाधस, विशाल बग्गा नगर अध्यक्ष सहारनपुर, अजय ढिलोढ नगर सचिव सहारनपुर भावाधस आदि उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोकल विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ सम्पन्न