अन्नदाता किसानों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता-विधायक देवेंद्र निम
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की खुशहाली के लिए लगातार कार्य कर रही है।किसानों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
क्षेत्र के गाँव चकवाली में बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (B-APCS) लिमिटेड द्वारा प्रथम खाद वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में किसानों को खाद वितरित की गई।संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं।सहकारिता के माध्यम से किसानों को घर के पास ही खाद,बीज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को अन्नदाता मानती है और उन्हें पूरा सम्मान देती है।किसान सम्मान योजना इसका उदाहरण है।विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।और अन्नदाताओं की खुशहाली के लिए हम निरंतर कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी ने विधायक देवेंद्र निम को पौधा भेंट किया।विधायक देवेंद्र निम ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ली और मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी,सभापति धर्मवीर उर्फ राजू, सचिव संजीव कुमार,कार्यक्रम आयोजक नकुल चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ