पीएम स्वनिधि: सहारनपुर के 132 लाभार्थियों को भी मिलेगा क्रेडिट कार्ड
पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा क्रेडिट कार्ड लांच करने का आईसीसीसी में हुआ लाइव प्रसारण
महापौर ने किया वेंडरों से अपने को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत केरल में क्रेडिट कार्ड लांच करने एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का यहां लाइव प्रसारण आईसीसीसी में लाभार्थियों को दिखाया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार व अनेक पार्षद भी मौजूद रहे। सहारनपुर में भी 132 लाभार्थियों को 30 हजार रुपये की लिमिट वालेये क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जायेंगे।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने इस अवसर पर सहारनपुर के लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 में एक ऐसे विकसित भारत का सपना देखा है, जिसमें हर आदमी के पास रोजगार होगा और वह आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर 2024 को योजना का प्रथम चरण समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा योजना को 2030 तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों तक एक रुपये में से मात्र 15 पैसे लाभार्थी तक पहुंच पाते थे बाकि बिचौलिए खा जाते थे। मोदी सरकार ने लोगों को बिचौलियों से बचाया है। आज लोन का पैसा या कोई भी लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने लोगों से इस पूंजी से अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया।महापौर ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में सहारनपुर में नगर निगम क्षेत्र के 21629 वेंडर्स को प्रथम किश्त के रुप में 10 हजार, 8772 वेंडर्स को द्वितीय किश्त के रुप में 20 हजार तथा 1679 वेंडर्स को तृतीय किश्त के रुप में 50 हजार का ऋण उपलब्ध कराया गया। जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 510 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रुप में 15 हजार, 773 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रुप में 25 हजार तथा 317 लाभार्थियों को तृतीय किश्त के रुप में 50 हजार रुपये की किश्त प्रदान की गयी है। सहारनपुर के 132 लाभार्थियों को 30 हजार रुपये की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जा रहे है।इससे पूर्व लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहरी पथ विक्रेताओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए यह योजना जून 2020 में शुरु की गयी थी। योजना में कार्यशील पूंजी ब्याज अनुदान आधारित आसान ऋण के रुप में बिना किसी गारंटी के वेंडरों को उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाखों लोगों का रोजगार फिर से पटरी पर लौटा है और वह आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बने है। देश का हर नागनिर आत्म निर्भर हो इसलिए योजना का पुर्नगठन करते हुए इसे 2030 तक विस्तार दिया गया है। इससे पूर्व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुधीर शर्मा ने महापौर डॉ. अजय कुमार, उपसभापति मयंक गर्ग, तथा पार्षद ज्योति अग्रवाल, सलेख चंद, स्वराज व पार्षद प्रतिनिधि परविंदर तोमर को बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

0 टिप्पणियाँ