भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान अपनी टीम के नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे और अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में पेय जलापूर्ति सुचारू किए जाने,शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के समय दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक जलापूर्ति,जल भराव की समस्स्या का स्थायी समाधान,आजाद कलोनी व पीर बनी कालोनी में कोई भी आरसीसी की सड़कें बनवाने व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने,शहरीपुल से पीठ बाजार को जाने वाले मैन रास्ते पर हाइवे बनने के बाद बंद हो चुके नालो को बनाए जाने आदि समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराए जाने की माँग की है।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि इन सभी समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाएगा और यथासंभव शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा।इस दौरान मौजूद मुस्तकीम,बासित अंसारी,मुन्तियाज,सुल्तान मिर्जा पारू आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ