मिल में कार्यरत कर्मचारी सुरक्षा संबंधी उपकरणों का करें प्रयोग - मनीष बंसल
जिलाधिकारी ने विद्यालय की क्षतिग्रस्त आन्तरिक रोड को ठीक करने के लिए भी कार्यवाही करने की बात कही। छात्रावासों में वाटर कूलर लगवाये जाने तथा सोलर वाटर हीटर हेतु बजट उपलब्ध कराने के लिये आयुक्त को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी विद्यालय की साफ-सफाई एवं व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य विद्यालयों में भी ऐसे ही व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 नानौता में पेराई सत्र 2024-25 हेतु कराये जा रहें मरम्मत एवं रख-रखाव सम्बन्धी कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन कैरियर, मिल हाउस, ब्वायलिंग हाउस आदि में प्रचलित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने समस्त मरम्मत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिल में कार्यरत समस्त कर्मचारियों हेतु सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरणों के निरंतर प्रयोग करने हेतु कडे निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, उप-जिलाधिकारी, रामपुर मनिहारान श्री सुरेन्द्र कुमार प्राचार्य, श्री राजकुमार गौतम, उप-प्राचार्य, डॉ0 श्रीमती अंजलि ध्यानी सहित अध्यापकगण एवं मिल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ