Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदू संगठनों ने बंगलादेश व पाकिस्तान में हिंदू नरसंहार को रोकने की मांग

हिंदू संगठनों ने बंगलादेश व पाकिस्तान में हिंदू नरसंहार को रोकने की मांग

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- बंगलादेश व पाकिस्तान में हिंदू समाज का नरसंहार एवं मंदिरों तथा हिंदू सम्पत्तियों की जेहादी इस्लामी विचाराधारा के लोगों द्वारा कब्जाए जाने के विरोध में आज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इनकी रक्षा व सुरक्षा किए जाने की मांग की। 

आज हिंदू संगठनों के पदाधिकारी हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने बंगलादेश व पाकिस्तान पर हिंदू समाज का नरसंहार करने और हिंदुओं की सम्पत्ति कब्जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन देशों में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं तथा उनके साथ अमानवीय व्यवहार एवं उनकी हत्याएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन देशों में हिंदू समाज की बहू-बेटियों के साथ सामूहिक दुराचार होने का मामला भी प्रकाश में आ रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि बंगलादेश व पाकिस्तान के अंदर हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार एवं नरसंहार पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कराकर हिंदू समाज के लोगों की जानमाल व सम्पत्ति की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि भारत में छिपे साढ़े चार करोड़ बंगलादेशी घुसपैठियों तथा गुप्त रूप से छिपे पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर देश से निकाला जाए। उन्होंने कहा कि भारत का मुस्लिम स्वयं को इस्लाम समझने लगा है और भारत के संविधान तथा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री जैसे पदों का खुलेआम वीडियो सार्वजनिक मंचों से अपमान किया जा रहा है। ऐसे देशविरोधी तत्वों को राष्ट्रद्रोही घोषित कर फांसी दी जाए और इस्लाम की शिक्षा देने वाले मौलवियों द्वारा मंदिर और सरकार विरोधी वक्तव्य जारी करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान दिव्यांश पंडित, आदेश सोनी, राजकुमार त्यागी, राहुल, राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार राणा, गौरव कक्कड़, मयंक रोहिला, प्रदीप पंवार, पुनीत चौधरी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन