Ticker

6/recent/ticker-posts

नन्हे बच्चों ने हाथों में मेंहदी रचाकर मनाया हरियाली तीज

नन्हे बच्चों ने हाथों में मेंहदी रचाकर मनाया हरियाली तीज

रिपोर्ट-शेख़ मौ नादिर

बेहट-कस्बे में स्थित मिलेनियम एकेडमी में हरियाली तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। 

कस्बे के मौहल्ला महाजनान में स्थित मिलेनियम एकेडमी में आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम में बोलते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने बच्चो को जानकारी देते हुए बताया कि तीज मुख्य रूप से लड़कियों और महिलाओं द्वारा गीतों और नृत्यों के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है। इस पर्व पर महिलाएं हाथों में मेंहदी रचाती है और झूला झूलती है। इस दौरान स्कूली लड़कियों द्वारा हाथों पर मेहंदी लगाई गई और झूला भी झुलाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नीना, पारुल, नेहा खान, अनु, क्रिति, सवी, आरती, आयशा, प्रीति, समीना, कोमल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन