Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच खेलो की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर

पांच खेलो की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर

रिपोर्ट मनोज कश्यप

 सहारनपुर- खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स, टेबल-टेनिस, कुश्ती, हॉकी एवं क्रिकेट की प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में किया जायेगा। 
 सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर प्रतियोगिताओं के आयोजन के क्रम मे 11 नवम्बर 2024 को एथलेटिक्स, 12 नवम्बर 2024 को टेबल टेनिस, 25 नवम्बर 2024 को कुश्ती, 29 नवम्बर 2024 को हॉकी, 09 व 10 दिसम्बर 2024 को क्रिकेट की जिला स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि एथलेटिक्स, टेबल टेनिस की प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग मे जबकि कुश्ती, हॉकी व क्रिकेट की प्रतियोगिता बालक वर्ग मे आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अपने आधार कार्ड की पठनीय छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है, बिना आधार कार्ड के किसी भी प्रतिभागी को प्रतियोगिता में प्रतिभाग नही करने दिया जायेगा। 
        प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि की सूचना क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर को आधार कार्ड विद मोबाईल नम्बर के साथ प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व अंकित कराने का कष्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत