Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय पंचायत परिषद से जुड़े ग्राम प्रधानों ने जिला अधिकारी कार्यालय दिया धरना

अखिल भारतीय पंचायत परिषद से जुड़े ग्राम प्रधानों ने जिला अधिकारी कार्यालय दिया धरना

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ब्लॉक नकुड के गांव दैदपुरा में सरकारी स्कूल की जमीन पर व्यक्ति विशेष को रास्ता दिए जाने एवं ग्राम प्रधान के साथ एसडीएम द्वारा अभ्रदता किए जाने के के विरोध में आज अखिल भारतीय पंचायत परिषद से जुड़े ग्राम प्रधानों ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया और एसडीएम नकुड एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
आज ग्राम प्रधान संजय वालिया एवं अनुज प्रधान के नेतृत्व में ग्राम प्रधान जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। ग्राम प्रधानों का आरोप  था कि गांव दैदपुरा में सरकारी जमीन की भूमि पर व्यक्ति विशेष को रास्ता दिया जा रहा है और ग्राम सभा एवं विभाग की अनुमति से टाकी निर्माण का कार्य चल रहा था जिसको महावीर अक्षय ओम सिंह पुत्रगण बाबूराम अनुज पुत्रगण महावी, रजत पुत्र नफे सिंह ने रुकवा दिया और प्राथमिक विद्यालय के बीचो-बीच अपने घर का रास्ता निकालने के लिए विद्यालय की दीवार तक तोड़ डाली। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब ग्राम प्रधान  के साथ ग्राम प्रधान उप जिलाधिकारी नकुड से मिले तो उन्होंने भी जन प्रतिनिधियों के साथ है अभद्र व्यवहार किया और ग्राम प्रधान को जेल भेजने तक की धमकी  दे डाली जिसको लेकर ग्राम प्रधानों में रोष बना हुआ है। ग्राम प्रधानों ने जिला अधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा कि उप जिलाधिकारी नकुड का स्थानांतरण कराकरआरोपियों एवं जिला अधिकारी नकुड़ के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।धरने पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्र सेन के प्रतिनिधि प्रवीण बंधु खेड़ी, मनीष, विकास प्रधान, अरुण कुमार, मोहम्मद तारीफ माजरी ,अरुण प्रधान, राजकुमार, सुभाष चंद्र, बलिस्टर, रामपाल, संजय प्रधान, विनय कुमार, बबीता प्रधान समेत आदि प्रधान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत