Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेसी 18 दिसंबर को लखनऊ में जुट कर करेंगे विधानसभा का घेराव-संदीप राणा

कांग्रेसी 18 दिसंबर को लखनऊ में जुट कर करेंगे विधानसभा का घेराव-संदीप राणा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय (पूर्व मंत्री), के आवाहन पर आगामी 18 दिसंबर को प्रदेश भर से कांग्रेसी कार्यकर्ता लखनऊ में एकत्रित होंगे और जनहित में विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करेंगे।
गुरुद्वारा रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप राणा ने कहा कि बिजली कंपनियों के निजीकरण के साथ-साथ, किसानों, मजदूरों, युवाओं, व्यापारियों, छात्र-छात्राओं आदि की समस्याओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के प्रति प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों आदि के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस विधान भवन का घेराव करेगी । संदीप राणा ने कहा कि चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी द्वारा बिजली कंपनियों के निजीकरण का को कांग्रेस विरोध करती है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं को सबसे महंगी बिजली दी जा रही है और निजीकरण के बाद तो बिजली दरों का आसमान छूना तय है । पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा कि आज युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लगभग समाप्त हो गए हैं, बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार ने युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को अत्यंत विकट बना दिया है । भाजपा सरकार युवाओं भविष्य को बेरोजगारी और अवसाद के अंधेरे गर्त में धकेल रही है। कपिल ने कहा कि भाजपा सरकार जहां एक ओर किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दे पा रही, वहीं दूसरी ओर उन्हें डाई और यूरिया उर्वरकों की सप्लाई भी सुनिश्चित नहीं कर पा रही । यह सरकार की असफलता नहीं तो और क्या है ?महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छिपी नहीं और इसी के चलते झांसी के अस्पताल में नवजात बच्चों की हुई मौत ने दर्जनों घरों का चिराग बुझा दिया ।जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा व पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने ग्रहणियों के रसोई बजट का संतुलन बुरी तरह बिगाड़ दिया है आज ग्रहणियों को घर चलाना भारी हो रहा है ।प्रेस वार्ता में दोनों अध्यक्षों के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा, पीसीसी सदस्यगण धर्मपाल जोशी, धर्मवीर जैन, अक्षय कुमार, अनुज कुमार, मुनीश सहगल, प्रभजीत सिंह, नसीब खान, बरकत अंसारी आदि शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अमर शहीद निशांत शर्मा जी की 5वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान से दी गई श्रद्धांजलि