अमर शहीद निशांत शर्मा जी की 5वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान से दी गई श्रद्धांजलि
एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी व फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के संयुक्त आयोजन में 31 ने किया रक्तदान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपर-अमर शहीद निशांत शर्मा जी की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज सहारनपुर में उनकी प्रतिमा के पास एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी एवं फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें शहीद की स्मृति को शब्दों के बजाय रक्तदान के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिविर में शहीद निशांत शर्मा के पिता जोगिंदर शर्मा, माता ममता शर्मा एवं भाई ऋषभ शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कुल 50 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 31 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय कुमार सिंह (महापौर) एवं राघव लखनपाल शर्मा (पूर्व सांसद) उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त सुषमा बजाज, शरद भार्गव, अतुल परेशर और विजयकांत चौहान सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी सहभागिता कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने कहा कि फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के साथ मिलकर यह आयोजन समाज को यह संदेश देता है कि शहीदों की स्मृति में जीवनदान देना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। ऐसे प्रयास युवाओं में सेवा और संवेदना की भावना को मजबूत करते हैं। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो रक्तदाता आज यहाँ आए हैं, वे देश और समाज दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। शहीद की पुण्यतिथि पर रक्तदान करना एक प्रेरणादायी उदाहरण है। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। यह ऐसा महादान है जिससे अनगिनत ज़िंदगियों को नया जीवन मिलता है और समाज में मानवता का भाव प्रबल होता है। शिविर का आयोजन पूर्णतः स्वैच्छिक एवं गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया, जहाँ चिकित्सा मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं।रक्तदान शिविर में टीम एरोन से ओसविन टेरेंस, शशांक शर्मा, मैडी शर्मा, मिंटू अंसारी, संदीप शर्मा, दीपिका सचदेवा, पारस वर्मा और टीम एफ़बीडी से संस्थापक तरुण भोला, अभिषेक कुमार, विशाल राणा, योगेश पंवार आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ