राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2026 के उपलक्ष्य में राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी सहारनपुर द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर में कार्यरत सभी कार्मिकों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी
खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस अवसर पर प्रवीन कुमार सहायक प्रशिक्षक (बॉक्सिंग), शिव नन्दन कनिष्ठ सहायक, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार जीवन रक्षक, जय श्री गुप्ता, सीमा, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, जयेन्द्र कुमार, आदेश, प्रयंका चौहान, पुनीत कुमार आर्य, रूपेश कुमार, गौरव, सन्नी कुमार, सुप्रिया रानी, आकाश एवं खिलाड़ीगण आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ