शिक्षक राजेश जैन को बीएलओ के रूप में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाएं के लिए मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षक राजेश जैन को बीएलओ के रूप में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाएं देने के लिए मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके वर्षों के ईमानदार मेहनती और जनसेवा से जुड़े कार्यों की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति है।
रविवार को सहारनपुर स्थित जनमंच प्रेक्षागृह में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नकुड़ के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में कार्यरत शिक्षक राजेश जैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी उन्हें दो बार जिला स्तर और पांच बार तहसील स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। राजेश जैन अपने दायित्वों के प्रति सदैव सजग रहते हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं के फॉर्म भरवाए और दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर समाधान कराया। उनके इसी समर्पण और कर्मठता का परिणाम है कि उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ। सम्मान की खबर से विद्यालय परिवार, परिजन और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है तथा सभी ने उन्हें बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ