Ticker

6/recent/ticker-posts

16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनमंच में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनमंच में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

मंडलायुक्त ने मण्डलायुक्त कार्यालय एवं जनमंच में दिलाई मतदाता शपथ

मतदान हमारा अधिकार, सही उपयोग हमारा कर्तव्य - मंडलायुक्त

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मेरा भारत मेरी वोट रही जिसकी टैगलाइन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इण्डियन डेमोक्रेसी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मंडलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार द्वारा 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करते हुए उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलाई। इससे पूर्व उन्होने मण्डलायुक्त कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को मतदाता शपथ दिलाई। 

इस वर्ष 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की थीम मेरा भारत मेरी वोट रही जिसकी टैगलाइन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इण्डियन डेमोक्रेसी थी। मंडलायुक्त ने उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाई कि ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’ 
मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री ज्ञानेश कुमार का मतदाताओं को जागरूक करने हेतु वीडियो दिखाई गयी जिसके माध्यम से सभी ने उनका संदेश सुना। डॉक्टर रूपेश कुमार ने जनमंच सभागार में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान एक अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। बिना किसी लालच व दबाव के अपने मत का प्रयोग करें। मतदान हमारा अधिकार और सही उपयोग हमारा कर्तव्य है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति जनता के हाथों में है। सही व्यक्ति को पहचान कर वोट करें और वोटिंग प्रतिशतता को बढ़ाएं।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल ने कहा कि एक जागरूक मतदाता अपने देश की सरकार चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए मतदान जरूरी है। वोट बनवाने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया को ठीक से समझें एवं दुष्प्रचार से बचें। किसी के कहने पर विश्वास न करें, स्वयं समझ कर निर्णय लें। आज का युवा ही आने वाले समय में देश की सशक्त नीव बनेंगे। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें एवं प्रयास करें कि आपके परिवार के सभी लोगों का मत एक ही स्थान पर हो। 
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह ने अपनी वोट बनवाने के नियम, आयु सीमा, फॉर्म, एप के संबंध में मतदाता जागरूकता एवं मतदान की प्रक्रिया से संबंधित नए वोटरों को जानकारी दी। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पीचग्रो पब्लिक स्कूल, इण्डस्ट्रीयल मुस्लिम इन्टर कॉलेज, गुरूनानक गर्ल्स इन्टर कॉलेज, राजकीय इन्टर कॉलेज, जेबीएस इन्टर कॉलेज के बच्चों ने देश भक्ति गीत, भाषण, नुक्कड नाटक, नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी जो मतदाता जागरूकता पर आधारित थी। कार्यक्रम में बेहट विधानसभा से श्री स्वराज, श्रीमती रीता गुप्ता, नकुड़ विधानसभा से श्री राजेश शर्मा, श्री राजेश जैन, सहारनपुर नगर विधानसभा से श्री आकाश भारद्वाज, श्रीमती सपना, सहारनपुर विधानसभा से पूनम, श्री राजेश, देवबन्द विधानसभा से श्री प्रवेन्द्र कुमार बावरा, श्री अतुल सिंघल, रामपुर मनिहारान विधानसभा से कामना पंवार, श्री राहुल काम्बोज, गंगोह विधानसभा से श्री मनोज कुमार, श्री सोनू कुमार को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री सुबोध कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार पाठक, श्री सुरेन्द्र चौहान, कार्यक्रम संचालक श्री राकेश शर्मा, वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस