सातवे परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए पूर्व कमिश्नर ज्ञानचंद आजाद
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर- सामाजिक न्याय एंव समतामूलक समाज की स्थापना हेतु जीवनपर्यन्त संघर्षरत रहे दलित आन्दोलन के पुरोधा एंव बामियान बुद्ध विहार के संस्थापक श्रद्वेय ज्ञानचन्द आजाद के 7वें परिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्वाजंलि सभा का आयोजन बामियान बुद्व विहार अम्बेडकरपुरम में भंते विनयदीप महाथेरो ने परितित्राण कर किया गया।
शोकसभा में श्रद्धांजलि देते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने नमन करते हुए श्री आजाद के जीवन से सीख लेने और उनके विचारों पर चलने की बात कही और दिल्ली रोड से बौद्ध विहार तक बनने वाली सड़क का नाम श्री आजाद के नाम करने घोषणा की। कांग्रेस पार्टी (एससी विभाग) प्रदेश महासचिव अरविन्द पालीवाल ने शिक्षण व सामाजिक संस्थान बनाने का श्रेय श्री आजाद को दिया। अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक मोहर सिंह ने कहा कि श्री आजाद समाज के लिए आजीवन कार्य करने वाले को हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने समाज की वोटो से जीतकर समाज को समय न देकर दूरी बनाने वाले नेताओं से बदला लेने और सोच समझकर वोट देने की बात कही साथ ही समाज को संविदा नहीं परमानेंट नौकरी की वकालत की। नगर विधायक राजीव गुंबर ने भी श्री आजाद को नमन करते हुए उनके जीवन संघर्ष को याद किया। शिक्षा में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री आजाद के पुत्र सतीश गौतम ने शिक्षा सुरक्षा व सम्मान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि कितनी ही मजबूरी क्यों न हो लेकिन शिक्षा की नींव कभी भी कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने श्री आजाद के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। विशेष रूप से संत सूरज दास जी महाराज, समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य योगेश दहिया व एबीएसएस जिलाध्यक्ष साधुराम व जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार मावी ने भी विचार रखे। गायक मुकेश कुमार राणे ने मार्मिक भजनों से व पत्रकार एसडी गौतम ने शायरी के माध्यम से श्री आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन वर्षवर्धन ने किया। इस दौरान डॉ. वेदप्रकाश शांति, रंगकर्मी दिनेश तेजान, हिमांशु गुर्जर, राव आरिफ प्रधान, कांग्रेस नेता सत्यम संयम भूर्यान सैनी, जेपी देवल, इंजी. मांगेराम, प्रधान प्रीतम सैनी, नीलकमल गौतम, मोहन सिंह, पीयूष गौतम, सतेन्द्र कुमार, देशराज बौद्ध, युवराज गौतम, तारा गौतम, श्रीमती सावित्री आजाद, श्रीमती इंदु आजाद व शालू भूर्यान सैनी समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ