Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

 अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल- मंगलवार रात नागल गागलहेड़ी स्टेट हाईवे पर गांव खजूरवाला के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम केइए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भिक्कनपुर निवासी अमित कुमार 38 वर्ष पुत्र रविकुमार उत्तराखंड के भगवानपुर में किसी कंपनी में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था और मंगलवार रात ड्यूटी करके स्टेट हाईवे से होते हुए अपने गांव लौट रहा था समय करीब रात 9 बजे जैसे ही वह गांव खजूरवाला के निकट पहुंचा तो पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी जेब से मिले प्रपत्र के आधार पर उसकी पहचान के आधार पर परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक अमित अपने पीछे दो बेटियां छोड़कर गया जिनका रो-रो कर बुरा हाल था। बुधवार की सांय करीब चार बजे अमित का गमगीन माहौल ने अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी राजकुमार चौहान ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों की ओर से तहरीर आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राज्यमंत्री के पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने मुख्यमंत्री कल आएंगे देवबंद