सीवर व सफाई व्यवस्था के लिए निगम ने खरीदे एक दर्जन से अधिक नये वाहन
महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज गैराज से एक दर्जन से अधिक नये वाहनों को हरी झंडी दिखाकर महानगर के लिए रवाना किया। इन वाहनों में टैªक्टर ट्रॉली, बैकहोलोडर, सक्शन मशीन, पानी के टैंकर व हॉपर टिपर डंपर आदि शामिल रहे।
शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा वाहन खरीदे गए है। आज गैराज परिसर में महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ने इन वाहनों की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर वाहनों का महानगर के लिए लाकार्पण किया गया, तत्पश्चात हरी झण्डी दिखाकर महानगर के लिए रवाना किया गया। इन वाहनों में सीवर सफाई के लिए चार सक्शन मशीन के अलावा एक बैकहोलोडर, 3 टैªक्टर, 5 ट्रॉली, एक हॉपर टिपर डंपर आदि शामिल है। गैराज प्रभारी स्वप्निल जैन ने बताया कि इनमें कुछ वाहन स्मार्ट सिटी के माध्यम से खरीदे गए है।महापौर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि शहर में कूडा एकत्रीकरण एवं निस्तारण तथा सीवर सफाई व्यवस्था के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा कुछ वाहन खरीदे गए हैं। इससे नगर निगम की सफाई व्यवस्था और सुदृढ होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर को साफ सुथरा एवं व्यवस्थित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और नये वाहनों की खरीद उस दिशा में एक ठोस कदम है। इस दौरान उपसभापति मयंक गर्ग, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, जेडएसओ राजीव चौधरी, गैराज प्रभारी स्वप्निल जैन, नगर लेखा परीक्षक अजमैन वारसी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ