गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सरसावा में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सरसावा-गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व सरसावा स्थित डी. सी. जैन इण्टर कॉलेज में फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व के मौके पर रक्तदान के माध्यम से जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना और ज़रूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा। रक्तदान शिविर का संयोजन ब्लड डोनेशन विंग के उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह द्वारा किया गया, जबकि सह संयोजक के रूप में सचिव सलमान राव ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
वरिष्ठ संरक्षक अश्वनी कुमार मित्तल और नीरू सिंह ने कहा कि फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट का मिशन समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को जनआंदोलन का रूप देना है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर रक्तदान करना नागरिक कर्तव्य और मानवीय सेवा, दोनों का प्रतीक है। महिला विंग की अध्यक्ष सोनिया कपूर और उपाध्यक्ष नंदिनी बठला ने कहा कि रक्तदाताओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि महिलाएँ और युवा समाज सेवा में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। इस तरह के शिविर नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देते हैं। संगठन विंग के मुख्य सचिव जितेन्द्र सैनी ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। यह ऐसा महादान है, जिससे किसी अनजान व्यक्ति को जीवनदान मिल सकता है और समाज में मानवता की भावना मजबूत होती है। शिविर का आयोजन पूर्णतः स्वैच्छिक एवं अनुशासित वातावरण में किया गया, जहाँ चिकित्सा मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं।रक्तदान शिविर में ओमपाल, रोहितास सैनी, दीपक, दीपक प्रजापति, राहुल प्रजापति, वीर भारद्वाज, अरविंद आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ