Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा सिकंदरपुर गांव में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन

ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा सिकंदरपुर गांव में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय ने सिकंदरपुर गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. शोभा त्रिपाठी एवं जमीरुल इस्लाम के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर का मुख्य विषय “उत्तर प्रदेश दिवस” रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वंदना से हुआ तथा समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. फहीम अख्तर रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एडवोकेट संदीप कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रा अलीना ने उत्तर प्रदेश दिवस के महत्व पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। डॉ. शोभा त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं एवं सामाजिक विरासत से विद्यार्थियों को परिचित कराया।मुख्य वक्ता डॉ. फहीम अख्तर ने “प्रति व्यक्ति विकास के साथ ही देश का विकास” विषय पर विस्तार से विचार रखते हुए कहा कि जब प्रत्येक नागरिक शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनेगा, तभी राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। इसके लिए हमें ऊर्जा संरक्षण के साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता और सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन के महत्व को समझना होगा।जमीरुल इस्लाम ने अपने व्याख्यान में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनुशासन ही व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला हैग्राम प्रधान एडवोकेट संदीप कुमार ने कहा कि गांवों में जाकर ही भारत की सच्ची तस्वीर देखने को मिलती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा का अर्थ केवल कैंपस तक सीमित ज्ञान नहीं है, बल्कि समाज के साथ सक्रिय अंतःक्रिया से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव होता है।कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और सामाजिक सरोकारों के प्रति ग्राम वासियों को जागृत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस