Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-देश के 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री फ़ज़लुर्रहमान सहित जिला अध्यक्ष श्री मांगे राम, प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ सफ़ीना तबस्सुम एवं प्राचार्य डॉ असलम ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात सभी अतिथियों का सम्मान तिरंगा पटका व पुष्पमालाओं से किया गया, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति और एकता का संदेश गूंज उठा।

अपने संबोधन में पूर्व सांसद श्री फ़ज़लुर्रहमान ने डॉ असलम द्वारा अमन, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। डॉ असलम ने कहा कि भारत की असली शक्ति संविधान में निहित समानता, न्याय और प्रेम के मूल्यों में है। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के सम्मान का आह्वान करते हुए कहा कि आपसी प्रेम, बिना भेदभाव और नैतिक मूल्यों के साथ ही भारत विश्वगुरु बन सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस