Ticker

6/recent/ticker-posts

रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में हुआ 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह का आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में हुआ 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद सहारनपुर के रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में एक भव्य, अनुशासित और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक पर्व पर राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश पूरे उत्साह के साथ प्रसारित हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री माननीय कुंवर बृजेश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने भी परेड की सलामी ली और समारोह को गरिमा प्रदान की।
मुख्य अतिथि कुंवर बृजेश सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस बल की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसमें अनुशासन और समर्पण की झलक साफ नजर आई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्नस्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संदेश दिए गए, जिससे उपस्थित जनसमूह में जोश और उत्साह का माहौल बना रहा।समारोह के अंत में मुख्य अतिथिमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया .समारोह न केवल गणतंत्र की भावना को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि समाज में एकजुटता और सद्भाव की मिसाल भी पेश की। पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने समारोह को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इस पावन अवसर पर सभी ने देश की प्रगति और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस