Ticker

6/recent/ticker-posts

संविधान की प्रस्तावना को जीवन में अंगीकार करें- महापौर

संविधान की प्रस्तावना को जीवन में अंगीकार करें- महापौर

नगर निगम में सौल्लास मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम में आज 77 वां गणतंत्र दिवस सौल्लास मनाया गया। निगम परिसर में तिरंगी छटा के बीच महापौर डॉ.अजय कुमार एवं नगरायुक्त शिपू गिरि ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर निगम के लेखाकार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, अवर अभियंताओं, लिपिकों, कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों को भी उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में रायवाला स्थित पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर स्मृति उद्यान में भी महापौर व नगरायुक्त ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाने वाले स्कूली बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता, न्याय और अधिकार देने के साथ ही कर्तव्यों का बोध कराता है। उन्होंने कहा कि यदि हम राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और समर्पण भाव से काम नहीं करेंगे तो हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं बन पायेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे संविधान की प्रस्तावना ‘‘हम भारत के लोग......’’ को हर दिन दोहराये और उसे अपने जीवन में अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम महानगर में अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्य को गति देते हुए लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए काम कर रहा है।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने भी गणतंत्र पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि हम केवल अपने अधिकारों की ही बात ना करें अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी से निर्वहन करें। इसके अतिरिक्त मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, उपसभापति मयंक गर्ग, पार्षद मुकेश गक्खड़, राजू सिंह, सुभाष चंद, दीपक रहेजा, पार्षद प्रतिनिधि राकेश कल्याण व सईद सिद्दकी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव व बिकास धर दुबे, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी व मुख्य नगर लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आजम ने किया।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस