कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में आज महानगर कांग्रेस कार्यालय में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में दिवंगत नेता सरदार मनमोहन सिंह जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी ।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा है कि आज हमने एक महान और विश्व स्तरीय अर्थशास्त्री को खोया है, जिसकी कमी कभी भी पूरी नहीं हो सकेगी । उन्होंने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद हैं और यह कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है ।महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि ऐसे महान अर्थशास्त्री का हमारे बीच से चले जाना और कांग्रेस के लिए परिवार के मुखिया के चले जाने जैसा है । उन्होंने कहा कि देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल को देश हमेशा स्वर्णिम काल के रूप में याद करेगा। हम समस्त कांग्रेसजन ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनकी पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू किए गए कार्य जैसे मनरेगा सूचना का अधिकार भोजन का अधिकार शिक्षा का अधिकार आदि को देश का जनमानस लंबे समय तक याद रखेगा । जिला।प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने उन्हें "अर्थशास्त्र के विश्वगुरु" की संज्ञा से संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा, भोजन का अधिकार आदि कार्यक्रमों के माध्यम से डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश के सबसे गरीब नागरिकों तक सरकारी लाभ को पहुंचने का सफल प्रयास किया, जिसकी संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी प्रशंसा की ।युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मधु सहगल ने डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुए परमाणु करार और आधार कार्ड योजना आदि कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया ।महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, जिला पीसीसी नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, धर्मवीर जैन, सेवा दल के जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, नगर उपाध्यक्ष अमरदीप जैन, नगर महासचिव संगठन प्रभारी सौरभ भारद्वाज, सोमपाल कश्यप, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, उपमा सिंह, नसीब खान, मधु सहगल, निशी शर्मा, विपिनकांत शर्मा, मयंक शर्मा, मुर्सलीन मद्दा, श्याम बिहारी शर्मा, प्रभजीत सिंह, राजन बिरला, पंडित सुमन शर्मा, राकेश वर्मा, रवि कुमार, विक्की कुमार, अवनीश कुमार, रफत अब्बास जैदी रिंकू जाटव आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ