बस की टक्कर से नाले में गिरी कार, बड़ा हादसा टला
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- स्टेट हाईवे 59 पर रोडवेज बस की टक्कर लगने से कार नाले में जा गिरी।
मिली जानकारी की अनुसार सतपाल कटारिया निवासी गांधी कालोनी मुजफ्फरनगर अपनी वैगनआर कार संख्या यूपी 12 बीपी 7806 से सहारनपुर जा रहे थे कि जैसे ही वह साधारणसिर कट के पास पहुंचे तो पीछे आ रही तेज रफ्तार मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 81 बीटी 7297 ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही कार नाले में जा गिरी तट रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलते हो मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल कार को बाहर निकलवाया।

0 टिप्पणियाँ