Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरानी पेंशन बहाली और केंद्र के समान वेतन भत्तों के लिए चलेगा कार्यक्रम- धर्मेंद्र धवलहार

 पुरानी पेंशन बहाली और केंद्र के समान वेतन भत्तों के लिए चलेगा कार्यक्रम- धर्मेंद्र धवलहार

पुरानी पेंशन बहाली की मांग  जारी रहेगी -तरुण भोला

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के निर्देशानुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से 31 मई 2025 तक पुरानी पेंशन बहाली और केंद्र के समान वेतन-भत्तों की मांग को लेकर व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

1मार्च 2025 से 31 मई  2025 तक सभी जनपदों के कर्मचारियों द्वारा बैठक,सम्मेलन, अधिवेशन एवं संगोष्ठी के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु कार्यालय संपर्क एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन देकर उपरोक्त सभी मांगों के समर्थन में कार्यक्रम किया जाएगा कार्यालय में संपर्क भोजन अवकाश के समय में तथा बैठकों  एवं ज्ञापन कार्यक्रम साप्ताहिक अवकाश के दिनों में संपन्न किए जाएंगे जिसको संपर्क,सहयोग,सदस्यता के कार्यक्रम के नाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संपन्न होंगे!पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिलो में कर्मचरियों की बैठक और कर्मचारी सम्मेलन एव अधिवेशन करके पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार के समक्ष जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से अपनी माँगो को रखेंगे।मरठ मंडल व सहारनपुर मंडल प्रभारी तरुण भोला ने बताया कि मेरठ मंडल के जिला गाजियाबाद में 18 मार्च 2025 को पुरानी पेंशन बहाली एवं केंद्र के समान भत्ते व अन्य मांगों को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रारंभ किया जाएगा इसके साथ ही सहारनपुर मंडल सहारनपुर के तीनों जिले शामली ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में संपर्क ,सदस्यता, सहयोग कार्यक्रम को सभी पदाधिकारी सफल बनाने का कार्य करेंगे और एसोसियेशन को सहारनपुर मंडल में प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यालय में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे और हमारी पुरानी मांग पुरानी पेंशन बहाली जो कर्मचारी शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा है इसके लिए संगठन के समान विचारधारा वाले संघो से अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों के संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बारिश में गिरी ग़रीब के मकान की छत।प्रधानमंत्री आवास योजना में कई बार कर चुका आवेदन,नहीं मिला योजना का लाभ