Ticker

6/recent/ticker-posts

अकीदतमंदों ने रमजान की विशेष तरावीह की नमाज अदा कर रखा पहला रोजा

अकीदतमंदों ने रमजान की विशेष तरावीह की नमाज अदा कर रखा पहला रोजा 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-मुकद्दस रमजान का महीना आरंभ हो गया। अकीदतमंदों ने रमजान की विशेष तरावीह की नमाज अदा की और फिर सवेरे सहरी खाकर पहला रोजा रखा। मस्जिदों सहित विभिन्न स्थानों पर तरावीह का इंतजाम किया गया है।

रहमत और बरकतों वाले रमजान माह की आमद हो गई है। इसके शुरू होने से मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह है। शनिवार को चांद देखने के बाद लोगों ने एक दूसरे को रमजान माह की मुबारकबाद दी। इसके उपरांत उन्होंनें मस्जिदों, घरों और प्रतिष्ठानों पर रमजान की विशेष तरावीह की नमाज अदा की। इसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। सवेरे उठकर लोगों ने पहले रोजे की सहरी खाकर रोजा रखा। वहीं, मुबारक महीने रमजान की आमद को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर सामान की खरीदारी करने को लोगों की खासी भीड़ लगी रही। उन्होंने पहले रोजे के लिए लोगों ने सहरी का खास तोहफा खजला और फैनी खरीदी जबकि फलों की दुकानों से इफ्तार के लिए फल खरीदे। रमजान की आमद से मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल है।

रमजान माह में व्यवस्थाओं में सुधार करे पालिका प्रशासन- गर्ग

देवबंद-सर्वधर्म भाईचारा एकता समिति के अध्यक्ष पुनीत गर्ग बाला जी ने त्योहारों के मद्देनजर पालिका प्रशासन से नगर में साफ-सफाई और पथप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का रमजान का महीना आरंभ हो चुका है। उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पालिका को सभी इंतजाम करने चाहिए। इसके साथ ही पुनीत गर्ग ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से त्योहारों पर नगर का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अखिलेश यादव जी का जन्मदिन पर पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने निकाली साइकिल यात्रा