बीडीओ अब्दुल वहाब मुजफ्फराबाद के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन
कर्मठ, ईमानदार एवं समय के पाबंध अधिकारी हुए सेवानिर्वत
खण्ड विकास अधिकारी को दी समस्त स्टाफ ने भावभीनी विदाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
छुटमलपुर-ब्लॉक मुजफ्फराबाद के खण्ड विकास अधिकारी अब्दुल वहाब की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त उनका विदाई समारोह का आयोजन योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की अध्यक्षता में बेहट के एक सभागार में किया गया।
इस अवसर पर योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा की नौकरी के दौरान दो ही वक्त ऐसा होता है कि जिसे याद रखा जाता है। पहला जब नौकरी लगती है तो उस समय लोग स्वागत करते हैं और जब सेवानिवृत्त होते हैं तब लोग उन्हें भावभीनी विदाई देते हैं। नौकरी में रिटायरमेंट की तिथि सेवा में आने पर ही निश्चित हो जाती है। सरकारी नौकरी में सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। बीडीओ अब्दुल वहाब सह मिलनसार व मृदु स्वभाव के व्यक्ति है, जिसके लिए ब्लॉक के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उनकी कार्यप्रणाली की सदैव प्रंशसा करते रहेंगे। इस दौरान प्रमोद कुमार एडीओ पंचायत,जोनेश कुमार एडीओ(आई एसबी),त्रिलोचन सिंह (एडीओ समाज कल्याण),प्रवीन कुमार शर्मा, अंकुर कपील के अलावा ब्लॉक के समस्त अधिकारीयों व कर्मचारियों ने बीडीओ अब्दुल वहाब के कार्यों की सराहना करते हुए विभाग के लिए रीढ़ की हड्डी बताया जो बड़े ही ईमानदार और व्यवहार कुशलता के धनी हैं। सभी कर्मचारीयों को उनके कार्यकाल से प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी /ग्राम पंचायत अधिकारी कमल राणा, वैभव निर्वाल, अनिल प्रजापति, कपील तोमर, राजेश काम्बोज,अनुराग पटेल, पुष्पेंद्र रोहिला, प्रमोद कुमार, प्रशांत, रजनीश, रामकुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार, रजनीश कुमार ने कहा की बीडीओ अब्दुल वहाब ने सकुशल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए है। बीडीओ सहाब के कार्यकाल के रहते हुए समस्त स्टाफ को कोई समस्या नहीं आई और बहुत कुछ बीडीओ सहाब से सीखने कों मिला उन्होंने कहा कि अब्दुल वहाब कर्मठ, ईमानदार व मिलनसार अधिकारी रहे है। विकास खण्ड के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों व ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारीयो ने अब्दुल वहाब को माल्यार्पण कर, उपहार/स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित कर उनके कार्य व आचरण और व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर दानिश सिद्दीकी जिला मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ व सलीम कौसर संयोजक उर्दू अनुवादक राज्य कर्मचारी संघ की ओर से अब्दुल वहाब के कार्यो की भरपूर प्रशंसा कर उनको प्रशंसा पत्र भेंट किया। और उन्हें मिलनसार, मृदुभाषी, ईमानदार कर्मचारी बताया। कार्यक्रम का संचालन राजीव सैनी ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया। इस दौरान अर्जुन पुंडीर,अजीत कुमार,विवेक कुमार,राजबीर सिंह, विपिन कुमार,संजय सैनी, राजकुमार, ईश्वर सिंह,अजय कुमार, मौ० तालीब,मौ० अब्बास अश्वनी सैनी, सचिन कुमार,सुरेश,जमशेद अली कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ