रमजान माह में साफ सफाई और पथ प्रकाश की समस्या को लेकर सभासदों ने पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-आसिफ सागर /साजिद खांन
देवबंद-रमजान माह में शहर के अंदर साफ सफाई और पथ प्रकाश की समस्या दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका के सभासदों ने पालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
आज सभासद वाजिद अली के नेतृत्व में सभासदो ने रमजान माह में साफ सफाई और पथ प्रकाश की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया है रमजान का महीना शुरू होने वाला है शहर के अंदर साफ सफाई और लाइटों की समस्या को ठीक किया जाए नालों की सफाई भी कराई जाए और जहां लाइटें नहीं है बंद पड़ी है वहां पर लाइटे लगवाई जाए साफ-सफाई पर खास तौर से ध्यान दिया जाए पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग द्वारा सभासदों को आश्वासन दिया गया की जो भी समस्या ज्ञापन में बताई गई है वह जल्द से जल्द पूरी की जाएगी ज्ञापन देने वालों में डॉकटर वाजिद मलिक सभासद शाहिद हसन सभासद पति डां असलम अली सभासद रिजवान गौड सभासद पति आसिफ लियाकत सभासद अंकित राणा सभासद पति शराफत मलिक कुलदीप सैनी आदि मौजूद रहे .
0 टिप्पणियाँ