Ticker

6/recent/ticker-posts

सतगुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आश्रम कोहड़ा पर धूमधाम से आयोजित किया गया सत्संग व सामूहिक विवाह समारोह

सतगुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आश्रम कोहड़ा पर धूमधाम से आयोजित किया गया सत्संग व सामूहिक विवाह समारोह

शादी के पवित्र बंधन में बंधे नवविवाहित जोड़े, सुखमय जीवन की हुई कामना

शहनाई की गूंज से झूम उठा आश्रम कोहड़ा

रिपोर्ट एसडी गौतम

नारायणगढ़-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व के उपलक्ष्य में सतगुरु रविदास आश्रम कोहड़ा में महान सत्संग व 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की आरती वंदना से किया गया। 

नवविवाहित जोड़ों व संगत को प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास बाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं होता है इसलिए सर्वसमाज उनका परिवार है। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में ये नेक कार्य करने से मन को शुकून मिलता है क्योंकि इंसानियत व समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है उन्होंने सभी से संतो महापुरुषों के विचारों पर अमल करने तथा गंदे खान पीन से दूर होने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसडी गौतम पत्रकार ने कहा कि संतो महापुरुषों के मार्ग का अनुसरण करते हुए इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने से समाज में भाईचारे का गठजोड़ मजबूत होता है जिससे सर्वसमाज को मजबूती मिलती है। उन्होंने सभी से सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर परिवार व समाज का नाम रोशन करने की बात कही। दो दिन चले कार्यक्रम में सभी नवविवाहित जोड़ों को आश्रम के रीति रिवाज अनुसार शादी के पवित्र बंधन में बांधते हुए दहेज व शगुन देकर ससम्मान विदा किया गया। इस अवसर बज रही शहनाई व आश्रम की भव्यता देखते ही बन रही थी। 

कार्यक्रम में भीम आर्मी जय भीम प्रदेशाध्यक्ष संदीप चौधरी, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, जसवीर चौधरी, समाजसेवी रोहित गौतम आदि ने नवविवाहित जोड़ों के सुखद व सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान सुखविंद्र सिंह, रामकरण, विक्रम दास, निर्मल दास, बलबीर सिंह, राहुल भोला, रणवीर भरतू, करनैल, निर्मल सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, डॉ. पवन कुमार, नीटू रविदासिया, हैप्पी, विश्वास कुमार, कुलदीप दास, प्रवीण लुंढी, अक्षय कुमार, प्रवीण कुमार, कौशल कुमार, संजीव कुमार, शिवदयाल, रॉबिन खुराना, हेमंत, हर्ष, दिनेश कुमार,  हनी, सुखबीर सिन्हा, परमजीत पिंका, शोभा, भावना सिंह, सतविंदर कौर, अंजली,  फूलवती, ओमवती, सुरेश देवी, कांता देवी, मंजीत कौर, कविता, नेहा, कोमल व करेशनी समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने अपने कैम्प कार्यालय पर सुनी दूर दराज़ से आए लोगों की समस्याएं।कहा जनता की सेवा ही हमारा संकल्प