Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक विद्यालय ककराला में हुआ नामांकन मेला एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन

प्राथमिक विद्यालय ककराला में हुआ नामांकन मेला एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

नकुड़ - प्राथमिक विद्यालय ककराला में नामांकन मेला एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री योगेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

श्री योगेश शर्मा ने अपने संबोधन में उपस्थित अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराये तथा सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं ।उन्होंने विद्यालय स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की। बच्चों द्वारा नारी सशक्तिकरण , सामाजिक दुर्गुणों पर विजय प्राप्त करने एवं देशभक्ति से परिपूर्ण भावात्मक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी जिसकी उपस्थित जनसमूह ने सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री पंकज तंवरने अपने संबोधन में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे अद्वितीय प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय स्टाफ को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व ए. आर.पी हरिदत्त शर्मा जी ,श्रीपाल जी, सुनील कुमार जी, विपिन धीमान जी, एवं मौ.फैसल,राजेश शर्मा,बीना नेगी ,पारूल वालिया,शिखा, प्रियंका शर्मा , शशि राज और सत्यपाल जी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही साथ पूरे सत्र में अनुशासन, यूनिफॉर्म एवं अन्य उपलब्धियों के लिए भी विद्यार्थियों , रसोई माता एवं अभिभावकों को विशिष्ट पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शोभाराम जी रिटायर्ड अध्यापक एवं संचालन श्री राजेश शर्मा जी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना के विरोध मेंदेवबंद में तीसरे दिन भी गम और गुस्से का माहौल