टैक्स सम्बंधी आपत्तियों का तीन दिन में करें निस्तारण- नगरायुक्त
शुभ सिटी कॉलोनी की पानी निकासी के लिए मुख्य अभियंता निर्माण को दिए निर्देश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरि ने टैक्स बिलों के सम्बंध में आयी आपत्तियों का तीन दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने तेजी के साथ बिलों की जांच व सर्वे पर जोर दिया। नगरायुक्त ने यह निर्देश जनसुनवाई में आयी एक शिकायत के संदर्भ में दिए। जनसुनवाई में आज नौ शिकायतें आयी जिनमें से एक का निस्तारण तत्काल कराया गया। बाकि शिकायतों के सम्बंध में नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।
वार्ड 06 वर्धमान कॉलोनी के धरमवीर ने टाइल्स वाली गली में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारी को भेजकर सफाई करा दी गयी। इसके अलावा दाबकी जुनारदार वार्ड नंबर बीस की न्यू पारस विहार शुभ सिटी कॉलोनी की महिलाओं नीलम, ललिता, सीमा, पूनम चौधरी व रति आदि ने एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि अनेक घरों का पानी पुलिया नीची होने के कारण सड़क व प्लाटों में फैल रहा है। महिलाओं ने पुलिया को ऊँची उठवाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। जिस पर नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता निर्माण को स्थलीय निरीक्षण कराकर अविलंब समाधान कराने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी के नसीब खां ने स्ट्रीट लाईट ठीक कराने, वार्ड 7 खुर्जा मिल निवासी विष्णु ने गली में अवैध रुप से कुछ लोगों द्वारा खड़ी की गयी दीवार हटवाने, वार्ड 13 अमरदीप कॉलोनी के संदीप ने कॉलोनी में चलायी जा रही अवैध डेरियो को बंद कराने, वार्ड 31 मानकमऊ के संजय ने खत्रीवाला तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने तथा वार्ड 43 इलाहीपुरा के इरफान ने नाले के ऊपर किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ