Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई व आईजीआरएस शिकायतों पर कार्रवाई, हटाया अतिक्रमण

जनसुनवाई व आईजीआरएस शिकायतों पर कार्रवाई, हटाया अतिक्रमण

चौक फव्वारा व नया बाजार सहित अनेक स्थानों से अतिक्रमण हटाते हुए सामान किया जब्त

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज प्रवर्तन दल ने आईजीआरएस एवं जनसुनवाई में आयी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन स्थानों से अतिक्रमण हटाया। नगरायुक्त ने जनसुनवाई व आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतों केे निस्तारण के निर्देश दिए थे।

नया बाजार स्थित जामा मस्जिद के गेट के पास दो घड़ीसाजों द्वारा सड़क पर काफी आगे तक काउण्टर रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी थी। उक्त  शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया और काउण्टर रखने के लिए प्रयोग किये जा रहे लोहे के दो स्टैण्ड भी जब्त कर लिए। इसके अलावा चौक फव्वारा पर पुलिस चैकपोस्ट के निकट ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर लोहे की टेबल लगाकर सेहरे व मालाएं बेचने वालों ने काफी अतिक्रमण कर रखा था। दो दिन पहले महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरी ने जब घंण्टाघर से नेहरु मार्किट होते हुए चौक फव्वारा तक पैदल निरीक्षण किया था तो कुछ लोगों ने इस अतिक्रमण की ओर ध्यान दिलाते हुए उन्हें अवगत कराया था कि इसके कारण दिनभर वहां जाम लगा रहता है तथा पास ही ट्रांस्फॉर्मर लगे होने के कारण कभी भी कोई अनहोनी दुर्घटना हो सकती है। उक्त अतिक्रमण की जनसुनवाई में भी शिकायत आयी थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए आज प्रवर्तन दल ने लोहे की चार टेबल और आधा दर्जन बैंच वहां से जब्त कर अतिक्रमण हटा दिया।  इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा जनसुनवाई में वर्धमान कॉलोनी व न्यू पटेल नगर क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण तथा मिगलानी बिल्डिंग क्षेत्र में नाले पर किये गए अतिक्रमण की शिकायतें की गई थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आज उक्त क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल की टीम शामिल रही।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए