सहारनपुर हाईस्कूल में अक्षिता देवी और इंटर में हिमांशु बने जिले के टॉपर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार सहारनपुर जिले के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में नकुड़ के एमए इंटर कॉलेज की अक्षिता देवी ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है, जबकि इंटरमीडिएट में गुरुनानक इंटर कॉलेज, सहारनपुर के हिमांशु बर्षवाल ने 90 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
हाईस्कूल टॉपर्स की सूची में 15 मेधावियों को स्थान-हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में कुल 15 मेधावियों ने जगह बनाई है। द्वितीय स्थान पर राजेश पायलट इंटर कॉलेज, साढौली भूड़ के वंश रहे, जिन्होंने 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर एसपीएमएसवीएम इंटर कॉलेज, बाबा लाल दास रोड, सहारनपुर के वासुदेव रहे, जिन्होंने 93.33 प्रतिशत अंक पाए।चौथे स्थान पर अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, अंबेहटा पीर की जाह्नवी ने 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पांचवे स्थान पर संयुक्त रूप से एसपीएम एसवीएम इंटर कॉलेज की आकांक्षा और अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के शरद कुमार रहे, दोनों को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। छठे स्थान पर विवेक पब्लिक इंटर कॉलेज डुभर किशनपुर, गंगोह के दिव्यांश सैनी ने 92.83 प्रतिशत अंक पाए। सातवें स्थान पर एसपीएम एसवीएम की पलक मित्तल रहीं, जिन्हें 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। आठवां स्थान इसी स्कूल की अंशिका सैनी को मिला, जिन्होंने 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।नवां स्थान एसपीएम एसवीएम की प्रियांशी बंसल और अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर की वाणी को संयुक्त रूप से मिला, दोनों ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दसवें स्थान पर संयुक्त रूप से किसान सेवक इंटर कॉलेज, नानौता की इशिका सिंह, श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज, देवबंद की तनु, नवजीवन इंटर कॉलेज, सिरसका नकुड़ की आयुषी, और बाबा घुमरा देव इंटर कॉलेज, चकवाली गंगोह की लक्षिका चौधरी रहीं, सभी ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इंटरमीडिएट में 12 मेधावियों ने जमाया परचम-इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12 मेधावियों ने टॉप टेन सूची में स्थान पाया। टॉपर हिमांशु बर्षवाल (गुरुनानक इंटर कॉलेज) के बाद दूसरा स्थान संयुक्त रूप से किसान इंटर कॉलेज मोरा तिलफरा के अंश और बीडी इंटर कॉलेज खेड़ा मुगल के सन्नी को मिला, दोनों ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
तीसरे स्थान पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सहारनपुर की निहारिका रहीं, जिन्होंने 88.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। चौथे स्थान पर सरस्वती सदन इंटर कॉलेज, सबदलपुर की नूतन ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पांचवें स्थान पर एसजेएसवीएम इंटर कॉलेज, गंगोह के ईशु पांचाल रहे, जिन्होंने 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।छठे स्थान पर संतोष देवी पब्लिक इंटर कॉलेज, बरथा कोरसी की रौनक देवी ने 87.20 प्रतिशत अंक पाए। सातवें स्थान पर नारायण जनता इंटर कॉलेज, महंगी के चीनू सैनी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आठवां स्थान इस स्कूल की अंशिका शर्मा और पीजी पायस इंटर कॉलेज, गागलहेड़ी के मयंक परमार को संयुक्त रूप से मिला, दोनों ने 86.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।नौवें स्थान पर जीएन इंटर कॉलेज, कुरढीखेडा चाणचक की भावना राणा रहीं, जिन्होंने 86.60 प्रतिशत अंक पाए। दसवां स्थान एनएस इंटर कॉलेज, इस्लामनगर के लक्ष्य रावत को मिला, जिन्होंने 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
0 टिप्पणियाँ