Ticker

6/recent/ticker-posts

सरस्वती पब्लिक स्कूल सौराना में पढ़ने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पास होने वाले छात्र–छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे- राधिका और निकिता ने किया टॉप स्कूल

सरस्वती पब्लिक स्कूल सौराना में पढ़ने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पास होने वाले छात्र–छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे- राधिका और निकिता ने किया टॉप स्कूल 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सरसावा-हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड द्वारा घोषित किया गया  सौराना के सरस्वती पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट कला वर्ग में निकिता पुत्री रामकुमार ने 78 प्रतिशत अंक व हाई स्कूल में राधिका पुत्री विक्रम सिंह ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप कर नाम रोशन किया


हाईस्कूल में द्वितीय स्थान आयान पुत्र मौ. इरशाद व तृतीय स्थान आरजू पुत्री मौ. जुल्फान व मानसी पुत्री श्याम सिंह ने प्राप्त कियाl इंटर कला वर्ग में द्वितीय स्थान पर वंशिका पुत्री भीम सिंह, तृतीय स्थान स्वाति पुत्री सतीश कुमार प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम देखते ही छात्र/छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने अपने सरस्वती स्कूल व गुरुजनों और माता पिता का नाम रोशन कियाl इस दौरान प्रबन्धक विनेश कुमार त्यागी, प्रधानाचार्य अल्पना चौधारी व समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप का हुआ शुभारंभ