फोटो जर्नलिस्ट रियाज अहमद की पुत्री इनाया ने 12वीं की परीक्षा में हासिल की फर्स्ट डिवीजन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- फोटो जर्नलिस्ट रियाज अहमद की पुत्री इनाया ने फर्स्ट डिवीजन के साथ 12वीं की परीक्षा पास करके परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है। बच्ची की इस कामयाबी पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
शुक्रवार को जारी हुए यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम में इस्लामिया इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा और फोटो जर्नलिस्ट रियाज अहमद की पुत्री इनाया ने 500 में से 312 अंक प्राप्त करके फर्स्ट डिवीजन से सफलता प्राप्त की। इनाया की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है। पत्रकारों सहित नगर के गणमान्य लोगों ने रियाज अहमद और उनकी पुत्री को बधाई दी और बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ