Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राकृतिक आपदा में ग्रामीण अनिल के 16 साल के बेटे निहाल की मौत पर शासन ने दी सहायता राशि

प्राकृतिक आपदा में ग्रामीण अनिल के 16 साल के बेटे निहाल की मौत पर शासन ने दी सहायता राशि

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-घ्याना गांव में प्राकृतिक आपदा के चलते ग्रामीण अनिल के 16 साल के बेटे निहाल की मौत हो गई थी। मामले में शासन की ओर से सहायता राशि जारी की गई थी। शुक्रवार इसका चेक पीड़ित परिवार को सौंपा गया।

बता दें, कि 12 अप्रैल की रात्रि तेज आंधी और तूफान में अनिल के मकान की छत गिर गई थी। इसके मलबे में दबकर उसके इकलौते बेटे निहाल की मौत हो गई थी। शुक्रवार को रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम और एसडीएम युवराज सिंह ने घ्याना गांव पहुंच कर शासन से जारी 4 लाख 4 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक पीड़ित परिवार को सौंपा। इस मौके पर नायब तहसीलदार देवेंद्र प्रजापति, ग्राम प्रधान नीरज आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप का हुआ शुभारंभ