माननीय उप मुख्यमंत्रियों सहित अन्य मंत्री एवं राज्यमंत्री कल सहारनपुर में
मा० उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों व मा० जन प्रतिनिधियों से करेंगे भेंटवार्ता तथा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-माननीय उप मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री एवं राज्यमंत्रियों का 30 अप्रैल को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद में माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक जी, मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश श्री सुरेश खन्ना जी, मा0 राज्यमंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग श्री बलदेव सिंह औलख जी, मा० राज्यमंत्री इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ०प्र० सरकार श्री अजीत सिंह पाल जी, मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मवीर प्रजापति जी, माननीय सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी, माननीय सभापति व अध्यक्ष, यूपीआरएनएसएस सहकारिता विभाग श्री प्रेम सिंह शाक्य जी, मा० बुन्देलखण्ड योगी अर्पित दास जी महाराज डायरेक्टर उ०प्र० राज्य निर्माण सहकारी संघ लि०, उ०प्र० सरकार व राष्ट्रीय महामंत्री भारत युवा साधु समाज आयेंगे।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मा० उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों व मा० जन प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मा० उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा का निरीक्षण करेंगे तथा जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक करेंगे। मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश श्री सुरेश खन्ना जी मा० जनप्रतिनिधियों से भेंटवार्ता एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
0 टिप्पणियाँ