Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक संपन्न

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक संपन्न

चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा अस्वीकार्य - मण्डलायुक्त

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि गर्मी एवं बरसात के मौसम में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अपने आवास एवं कार्यालयों में अनावश्यक विद्युत व्यय न करते हुए समय से विद्युत बिलों का भुगतान किया जाए। उन्होने विद्युत विभाग को उपभोक्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। फसल अवशेष प्रबंधन हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसल अवशेष के उचित प्रबंधन के भूमि को फायदे एवं इसका प्रयोग कर कृषकों को होने वाले फायदों के बारे में भी बताया जाए। उन्होने कहा कि यह मण्डल कृषि प्रधान मण्डल है तथा यहां के किसान प्रगतिशील है। 

श्री अटल कुमार राय ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जीरो पावर्टी वालों को सर्वे में शामिल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के दौरान सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाया जाए। वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों में कितने पौधें जीवित है इसका सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगामी सत्र में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का अनुकूल समय है। प्रत्येक जनपद में रैण्डमली बडे पैच वाले 05 स्थानों पर सर्वे कराना सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित गौवंश के संरक्षण हेतु समय से भूसा एकत्र कर भूसा बैंक की स्थापना की जाए। उन्होने समय-समय पर टीकाकरण के निर्देश दिए। इस हेतु ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों को लक्ष्य प्रदान किए जाएं तथा अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाए। छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही पर समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में सत्यापन के कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। इस कार्य के लिए फैमिली आईडी के रिकार्ड का भी प्रयोग किया जाए। मुजफ्फरनगर में सीडीओ को स्थापित सीटी स्कैन की समीक्षा करने के निर्देश दिए। तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को गोवंश सुपुर्दगी की रैण्डमली चैक कराने के निर्देश दिए। मण्डल के सभी जनपदों में रैंक सुधार हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने वित्तीय वर्ष की समीक्षा करते हुए कहा कि नए वित्तीय वर्ष में पुराने वित्तीय वर्षों में प्राप्त की गई कमियों को दूर किया जाए तथा रैंक को बेहतर किया जाए। जनपद सहारनपुर में पर्यटन अधिकारी को मुख्यालय से समन्वय करने को कहा तथा संबंधित संस्था से भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करवाने के निर्देश दिए। श्री अटल कुमार राय ने जल निगम को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अन्तर्ग अवशेष रोड कटिंग के कार्य मानसून सत्र से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिकायत के लिए एक सिस्टम विकसित किया जाए। फैमिली आई डी बनाने के कार्य में तेजी हेतु मुख्य विकास अधिकारी अपने स्तर से समीक्षा करें। उन्होने कहा कि बेहतर कार्य कर रहे जनपदों से सम्पर्क करें। पुराने शौचालयों का सर्वे यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र एवं जिला पंचायत टाइड फण्ड की समीक्षा की जाए। सभी ग्राम पंचायतें साफ-सफाई रखें तथा नेपियर घास को लगाना सुनिश्चित करें। सभी ग्राम पंचायतों में एसटीपी लगाए जाएं। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय बद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से फीड बैक भी लिया जाए।कर करेत्तर राजस्व टास्कफोर्स राजस्व कार्यों की समीक्षा, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जनपदों में राजस्व देयों की वसूली में तेजी लाई जाए। 05 साल से अधिक पुराने राजस्व वादों का एक माह में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पैमाईश के प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं। कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में दावे अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। सुनिश्चित किया जाए कि चारागाह की भूमि पर कहीं पर भी अवैध कब्जा न हो। कृषि विपणन में लक्ष्य पूर्ण न होने पर डीडी मंडी को संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य विकास अधिकारी शामली श्री विनय तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहारनपुर श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मुजफ्फरनगर श्री गजेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शामली श्री संतोष कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार सिंह, डीआईजी स्टाम्प एवं निबंधन श्री अखिलेश दुबे, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

                 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए