जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने साधा निशाना
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति, सहारनपुर द्वारा डॉ0 अतुल सिन्हा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सहारनपुर के निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। 26 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में 50 वर्ष से अधिक आयु में एयर पिस्टल में प्रथम स्थान आशीष मित्तल, द्वितीय स्थान अफजल अहमद, तृतीय स्थान प्रीतम सिंह ने प्राप्त किया। 20 से 50 वर्ष के मध्य इवेन्ट एयर पिस्टल मे प्रथम स्थान सौरभ काम्बोज, द्वितीय स्थान शैंकी वर्मा, तृतीय स्थान अपूर्वा कुमार। 20 से 50 वर्ष के मध्य इवेन्ट एयर राईफल में प्रथम स्थान अक्षय शर्मा, द्वितीय स्थान अहमद फराज, तृतीय स्थान ज़की रज़ा। 20 वर्ष कम इवेन्ट एयर राईफल में प्रथम स्थान अरहान शाह, द्वितीय स्थान राव हमज़ा, तृतीय स्थान राव साकिब। 20 वर्ष से अधिक इवेन्ट एयर पिस्टल में प्रथम स्थान सौरभ काम्बोज, द्वितीय स्थान शैंकी वर्मा, तृतीय स्थान अपूर्वा कुमार। 20 वर्ष से कम इवेन्ट एयर पिस्टल में प्रथम स्थान उदित पंवार, द्वितीय स्थान निगम, तृतीय स्थान वैभव अग्रवाल ने प्राप्त किया जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता मे महिला वर्ग मे ईवेन्ट एयर राईफल में प्रथम स्थान अफीफा, द्वितीय स्थान नंनदनी, तृतीय स्थान सोनिया ने प्राप्त किया। इवेन्ट एयर पिस्टल में प्रथम स्थान जिविका कर्णवाल, द्वितीय स्थान खुशी खुराना, तृतीय स्थान वर्णिका चौधरी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मो0 शाहिद, अफीफा रिजवान, लाल धर्मेन्द्र प्रताप के द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर उप क्रीडाधिकारी अरूणा, कनिष्ठ सहायक शिवनन्दन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, जयेन्द्र कुमार, आदेश कुमार, अक्षित धीमान, सन्नी कुमार, सुप्रिया रानी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ