Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्षा ऋतु से पहले सभी नालों की सफाई कराएं-नगरायुक्त

 वर्षा ऋतु से पहले सभी नालों की सफाई कराएं-नगरायुक्त

जनसुनवाई में आयी सफाई सम्बंधी शिकायत का कराया तत्काल निस्तारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने वर्षा ऋतु से पहले रोस्टर बनाकर सभी नालों की सफाई का अभियान चलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वार्ड 24 सोफिया हिन्दी मीडियम स्कूल के सामने नाले की साफ सफाई कराने सम्बंधी प्रार्थना पत्र पर ये निर्देश दिए। नगरायुक्त ने  दीवानी कचहरी तिराहे पर वर्षा काल में जलभराव होने के सम्बंध में रमेश कुमार के प्रार्थना पत्र पर मुख्य अभियंता निर्माण व जीएम जलकल को संयुक्त टीम बनाकर सर्वे कर समाधान कराने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि प्रभावित क्षेत्र सीएम ग्रिड का हिस्सा हो तो उसमें इसे ठीक कराया जाए।

जनसुनवाई में आज आयी सात शिकायतों में से वार्ड 36 सिराज कॉलोनी की नाली सफाई सम्बंधी एक शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया गया। वार्ड नंबर 9 मनोहरपुर के रोहित सैनी ने मनोहरपुर शमशानघाट का रास्ता पक्का कराने तथा उसकी चारदीवारी कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने शमशान भूमि की पैमाइश कराने तथा सड़क बनाने के लिए आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा वार्ड 12 भीमसेन वाली गली से अवैध गाड़ियों को हटवाने, वार्ड 39 नाजिरपुरा में जनसेवा केंद्र के पास पानी लीकेज ठीक कराने, वार्ड 55 चंद्रनगर पार्क के शौचालय की सफाई कराने, तथा वार्ड 21 पेपर मिल रोड पर टैगोर गार्डन के पास स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए भी प्रार्थना पत्र दिए गए। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, जीएम जलकल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

माननीय उप मुख्यमंत्रियों सहित अन्य मंत्री एवं राज्यमंत्री कल सहारनपुर में