ए ए एजुकेशनल सोसाइटी ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की शैक्षिक सामग्री, सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही सोसाइटी।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ए ए एजुकेशनल सोसाइटी देवबंद द्वारा निशुल्क कॉपी, पेंसिल एवं अन्य शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा जनहित में वर्ष भर चलाए जा रहे सेवा कार्यों की कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों एवं बच्चियों को स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई, ताकि वे बिना किसी संसाधन की कमी के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। सोसाइटी के महासचिव उमर फारूक ने इस अवसर पर कहा कि “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार” के संकल्प के साथ संस्था कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा केवल संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।संगठन के अध्यक्ष सलीम उस्मानी ने बताया कि संस्था कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और आगे भी जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती रहेगी।कार्यक्रम में मौजूद मैनेजमेंट डायरेक्टर डॉ. उस्मान मसूद रमजी ने कहा कि यह कॉपी वितरण कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा “डोर टू डोर सर्वे” के माध्यम से उन बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जो स्कूल फीस देने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि “हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना” केवल एक नारा नहीं, बल्कि संस्था की कार्यशैली का मूल आधार है।इस अवसर पर इब्राहीम अकील, मनाल उस्मानी, तय्यब मसूद रमजी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सोसाइटी की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और इसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
0 टिप्पणियाँ