Ticker

6/recent/ticker-posts

आचार्य श्री 108 निश्चित सागर जी महराज के कस्बे में पहुंचने पर जैन समाज के अनुयायियों किया भव्य स्वागत

आचार्य श्री 108  निश्चित सागर जी महराज के कस्बे में पहुंचने पर जैन समाज के अनुयायियों किया भव्य स्वागत

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-सकल दिगम्बर जैन समाज के अनुयायियों द्वारा जैन मुनि जैन आचार्य श्री 108  निश्चित सागर जी महराज के कस्बे में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।  सोमवार को जैन समाज के  लोग महाराज श्री को ग्राम जंधेड़ा से विहार कराते हुए कस्बे में पहुंचे जहां पर समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा महाराज की आरती की गई।

इस अवसर पर जैन आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज के परम् प्रभावक शिष्य व प्रखर प्रवक्ता मुनि श्री 108 निश्चित सागर जी महाराज ने प्रवचन की अमृतवर्षा करते हुए कहा कि हमें सभी से मैत्री भाव रखना चाहिए और ऐसे वाणी बोलनी चाहिए कि आपके सामने खड़ा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति आपका मित्र बन जाए। हमारे विचार और वाणी से ही हमारी पहचान होती हैं। जिसके माध्यम से हम दूसरों को भी प्रभावित कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि हमें अपने मन,कर्म और वचन को शुद्ध रखना चाहिए तभी हम ईश्वर के आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, अभिषेक जैन, शशांक जैन, संजय जैन, अशुंल जैन, अमित जैन, शुभम जैन, ऋतिक जैन, डॉ राजेश जैन, नवीन जैन, नमन जैन, आकाश जैन, राकेश जैन, तरुण जैन, ललित जैन, पुनित जैन सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ से बचाव के दृष्टिगत की बैठक