26 मई को निकाली जाएगी विशाल तिरँगा शौर्य यात्रा-प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में आगामी 26 मई को विशाल तिरँगा शौर्य यात्रा निकाली जाएगी उन्होंने सभी यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल ने बताया पहलगाम पाक की नापाक हरकत के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की धूल चटा दी है।इस मामले में प्रत्येक भारतीय नागरिक सरकार और सेना के साथ है।भारतीय सेना की कामयाबी और भारतीय सेना के सम्मान में आगामी 26 मई सोमवार तहसील परिसर से ईदगाह चौक तक विशाल तिरँगा शौर्य यात्रा निकाली जाएगी।उन्होंने कहा कि तिरँगा शौर्य यात्रा में सर्वसमाज के लोग शामिल होंगे।विजयपाल सिंह ने कहा ये प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्त्तव्य है जब जब देश और सेना को ज़रूरत पड़े तो हर कोई सीना ताने खड़ा मिले।उन्होंने हमारे देश पहले है।देश की रक्षा के प्राणों का बलिदान भी देना पड़े तो निसंकोच दे देंगे।
0 टिप्पणियाँ