"दुस्साहस" दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर से लाखों की चोरी, पुलिस को दी चेतावनी
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- थाना नागल क्षेत्र में चोरी की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है और चोरियों का खुलासा न होने के कारण चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर कलां निवासी सचिन कुमार पुत्र बलजोर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सहारनपुर रहकर नौकरी करता है और मम्मी दीदी के घर गई हुई थी जिस कारण घर पर सिर्फ पिताजी थे जो दोपहर करीब ढाई बजे मैन गेट का ताला लगाकर खेत पर कार्य करने चले गए। तभी अज्ञात चोर मेंन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए वहां रखे संदूक को क्षतिग्रस्त कर ताला तोड़ उसमें रखे करीब पचास हजार रुपए और शादी में बनाया सोने व चांदी का जेवरात (दो कंगन, एक गले का सेट, एक नथ, एक टिक्का, अंगूठी व करीब बारह तौले चांदी) चोरी कर लिया गया है। खेत से वापस लौटने पर घटना का पता चला। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। गौरबतल है कि थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले गांव खजूरवाला में भी इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है जिनका कोई खुलासा न होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और चोर पुलिस को लगातार चेतावनी दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ